जामताड़ा, सितम्बर 23 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में सोमवार को वरिष्ठ अधिवक्ता विशेश्वर यादव के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि विशेश्वर यादव का निधन पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में बीते रविवार दोपहर 12 बजे हुआ। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उन्होंने वर्ष 1993 में जामताड़ा अधिवक्ता संघ की सदस्यता ग्रहण की थी और पांच दशकों से अधिक समय तक सक्रिय रूप से वकालत करते रहे। वे अपने मृदुभाषी और शांत स्वभाव के लिए जाने जाते थे तथा कभी किसी के साथ उनका कटु व्यवहार नहीं रहा। अधिवक्ता संघ के सचिव अरविंद सरकार ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यादव अत्यंत विनम्र एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनकी मृत्यु से अधिवक्ता समुदा...