नई दिल्ली, जुलाई 13 -- नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने चार दशक से ज्यादा समय तक वकालत करने के बाद इस पेशे को छोड़ने का फैसला किया है। दवे ने एक व्हाट्सऐप संदेश में कहा, बार में 48 शानदार साल बिताने और हाल ही में अपना 70वां जन्मदिन मनाने के बाद मैंने वकालत का पेशा छोड़ने का फैसला किया है। दवे का जन्म 27 अक्तूबर, 1954 को हुआ था। उन्होंने 1978 में गुजरात में अपनी वकालत शुरू की। दवे को 1998 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता नियुक्त किया गया था। उनके पिता न्यायमूर्ति अरविंद दवे गुजरात हाईकोर्ट में न्यायाधीश थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...