गोरखपुर, नवम्बर 13 -- गोरखपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जिला अधिवक्ता एसोसिएशन के सभागार में गुरुवार को वरिष्ठ अधिवक्ता दयाराम मिश्र के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडेय ने की। एसोसिएशन के मंत्री चंद्र प्रकाश मिश्र ने बताया कि अधिवक्ताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रख ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। वक्ताओं ने उन्हें मृदुभाषी, मिलनसार और कुशल अधिवक्ता बताते हुए कहा कि उनका निधन अधिवक्ता समुदाय के लिए अपूर्णीय क्षति है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...