गोरखपुर, नवम्बर 6 -- गोरखपुर,वरिष्ठ संवाददाता। सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता हसन मसूद के निधन पर गुरुवार को बार एसोसिएशन सभागार में शोक सभा आयोजित की गई। अध्यक्षता अध्यक्ष भानु प्रताप पांडेय व संचालन मंत्री गिरिजेश मणि त्रिपाठी ने किया। शोक सभा में अधिवक्ताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। अधिवक्ताओं ने गुरुवार को न्यायिक कार्य से विरत रहकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में वरिष्ठ अधिवक्ता अभिमन्यु पांडेय, उमापति उपाध्याय, सुभाष शुक्ल, जितेंद्र धर दूबे, रवि प्रकाश शुक्ल, सतीश द्विवेदी, प्रवीण शुक्ल, राहुल तिवारी, अनुराग दूबे, प्रभु दयाल सिंह, प्रणव द्विवेदी, आशीष पांडेय सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...