चाईबासा, जनवरी 29 -- चाईबासा।जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता नलिनी रंजन दास का निधन हो जाने से बुधवार को जिला बार एसोसिएशन द्वारा शोक सभा का बार भवन में आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।इस मौके पर बार के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने कहा की श्री दास 93 वर्ष के थे और वह रानी कॉलोनी का रहने वाले थे।वे अपने पीछे तीन पुत्र एवं तीन पुत्रियां को छोड़ गए। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे , चाईबासा बार में लगातार 68 वर्ष तक अधिवक्ता के रूप में सेवा दिए ।वे अध्यक्ष सचिव एवं अन्य पदों पर भी रहे।इस अवसर पर बार के सचिव फादर अगस्तीन कुल्लू, उपाध्यक्ष कैशर परवेज, सत्यव्रत ज्योतिषी, ताज खान,बालाजी बारिक, प्रदीप विश्वकर्मा, दामोदर विश्वकर्मा, सुभाषचंद्र मिश्रा, सरफराज खान, शर...