प्रयागराज, अगस्त 17 -- इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र की पुस्तक 'सिहरन का लोकार्पण समारोह रविवार को हिन्दुस्तानी एकेडेमी के सभागार में हुआ। मुख्य अतिथि बीएचयू के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र व विशिष्ट अतिथि प्रो. उपेंद्र कुमार त्रिपाठी ने पुस्तक का लोकार्पण किया। अध्यक्षता करते हुए इविवि के हिंदी विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. मालती तिवारी ने कहा कि शैलेंद्र की काव्य दृष्टि हिंदी साहित्य को नई ऊर्जा प्रदान करती हैं। संचालन बीएचयू छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष कमलाकर त्रिपाठी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...