पलामू, अगस्त 5 -- मेदिनीनगर। लायंस क्लब ऑफ डालटनगंज ने मंगलवार को मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं के बीच फल और बिस्कुट का वितरण किया। सामाजिक दायित्व के तहत इस तरह के कार्य लायंस क्लब की ओर से समय-समय पर किया जाता है। शुगर, बीपी, हेमोग्लोबिन, दांत जांच आदि के लिए भी पहल की जाती है ताकि आम जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके। कार्यक्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष रूपेश कुमार, सचिव प्रभात अग्रवाल, सह-सचिव राकेश पांडेय, सुधीर अग्रवाल, दिलीप सांवड़ियां, रितेश कुमार, आलोक माथुर, संजय पाठक, नवीन गुप्ता, अनवर हुसैन आदि सक्रिय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...