कौशाम्बी, फरवरी 19 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद भरवारी के महेशपुर रोड स्थित डीडीआर पब्लिक इंटर कॉलेज में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। वरिष्ठों की विदाई में जूनियर छात्र-छात्राओं के आंसू छलक आए। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या पुष्पा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने केक काटने के साथ तिलक लगाकर 12वीं पास विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कहा कि आगामी कक्षाओं के लिए भी परीक्षार्थी पूरे मनोयोग के साथ पढ़ाई करें। तभी जीवन में सफलता हासिल हो सकेगी। इस बीच छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनपर खूब तालियां बजीं। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक दीनबंधु द्विवेदी, रामशंकर वर्मा, राधेश्याम पाल, मनोज सिंह, मुकेश सिंह, सीमा सिंह आदि मौ...