हल्द्वानी, जून 9 -- हल्द्वानी, संवाददाता। उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने सोमवार को सहायक अभियंताओं की जारी वरिष्ठता सूची का मुख्य अभियंता कार्यालय में प्रदर्शन कर विरोध जताया। वरिष्ठता सूची जारी करने को उच्च न्यायालय की अवहेलना बताया। वहीं विधायक बंशीधर भगत और डॉ. मोहन बिष्ट को ज्ञापन सौंपकर सूची वापस लेने की मांग की गई। यूपीसीएल में सहायक अभियंताओं की जारी की गई वरिष्ठता सूची का डिप्लोमा इंजीनियर्स विरोध कर रहे हैं। सोमवार को इसके विरोध में मुख्य अभियंता कार्यालय में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि जारी कि गई सूची में पदोन्नत सहायक अभियंताओं के साथ अन्याय किया गया है। जबकि इसके लिए उच्च न्यायालय ने कोटा ध्यान में रखकर वरिष्ठता निर्धारित किए जाने का निर्णय दिया है। कहा कि अवहेलना कर विभागीय प्रबंधन ने एकतरफ...