देहरादून, जुलाई 16 -- जल संस्थान के मामले में शासन ने साफ की स्थिति लगातार उलझता जा रहा है जल संस्थान में प्रमोशन विवाद देहरादून, मुख्य संवाददाता। जल संस्थान में बतौर प्रभारी अधिशासी अभियंता का जिम्मा देखने वालों सहायक अभियंताओं को प्रभारी वाले समय का लाभ वरिष्ठता में नहीं मिलेगा। इसके कारण अधिशासी अभियंता से अधीक्षण अभियंता के पद पर पदोन्नति का मसला फिर उलझ गया है। शासन ने दो टूक साफ कर दिया है कि प्रभारी वाली सेवा का समय वरिष्ठता में नहीं जुड़ेगा। जल संस्थान में नियम, मानक पूरे न होने के कारण अधीक्षण अभियंता के सभी 12 पद खाली हैं। एक भी स्थायी अधीक्षण अभियंता न होने के कारण महाप्रबंधक के भी पांचों पद खाली हैं। अधीक्षण अभियंता के पद पर पदोन्नति के जो अधिशासी अभियंता मानक पूरे कर रहे हैं, वे वरिष्ठता में नहीं आ रहे हैं। जो वरिष्ठता में ऊप...