सिद्धार्थ, अप्रैल 17 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। लंबे समय से जिला अन्दर सामान्य स्थानातरण न होने से जहां कुछ विद्यालय बंद अथवा एकल की समस्या से जूझ रहे, वहीं कुछ विद्यालय में ज्यादा शिक्षकों की तैनाती है। कुछ वर्षों सें लखनऊ में बैठे चंद अधिकारियों द्वारा पदोन्नति, स्थानान्तरण आदि की समस्त व्यवस्था अपने हाथ में ले लेने के कारण ऐसी व्यवहारिक कठिनाई आम हो गई है। ये बातें राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं जिलाध्यक्ष आदित्य कुमार शुक्ला ने कही। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं जिलाध्यक्ष आदित्य कुमार शुक्ला ने कहा कि पहले हार्ड एवं साफ्ट ब्लाक के आधार पर तैनाती होती थी, साफ्ट ब्लाक में वेटेज के आधार पर तैनाती दी जाती थी, इधर कुछ वर्षों में यदि जिला बाहर स्थानान्तरण हुआ भी तो वेटेज की काफी असमान एवं...