शामली, जनवरी 15 -- शासनादेश पर जिले में 110 स्कूलों में इंचार्ज अध्यापकों की वरिष्ठता सूची के आधार पर तैनाती होनी है जिसके लिए जिला बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से गत दिनों 2097 शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी की गई थी। जारी की गई सूची के आधार पर बीआरसीयों में जिले के शिक्षकों से सहमति पत्र भरवाएं गए है। अभी तक केवल 24 शिक्षकों ने ही सहमति पत्र भरे है। गत दिनों जिला बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 2097 शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी की थी। जिसके आधार पर अध्यापकों को इंचार्ज अध्यापक के पद पर तैनाती होगी। वही जिले के अधिकतर अध्यापकों ने इस पर असहमति जताते हुए नाराजगी जताई है। अध्यापकों का कहना है की इंचार्जअध्यापको पर कार्य का बोझा बढेगा लेकिन वेतन फिर भी सहायक अध्यापक का ही मिलेगा। यदि शासन को अध्यापकों को हेड मास्टर का पद सौपना है तो उनके वेतन में...