हरिद्वार, दिसम्बर 2 -- वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने मंगलवार को बैठक में अर्धकुंभ क्षेत्र से ज्वालापुर को बाहर रखने पर नाराजगी जताई। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अर्धकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने तथा हरिद्वार को आध्यात्मिक राजधानी के रूप में विकसित करने की घोषणा स्वागतयोग्य है। लेकिन ज्वालापुर को कुंभ क्षेत्र से बाहर रखना अन्यायपूर्ण है। संगठन ने कहा कि ज्वालापुर को कुंभ क्षेत्र में शामिल कर यहां भी समान रूप से विकास कार्य कराए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...