फिरोजाबाद, नवम्बर 17 -- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों एवं जिला न्यालायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. बाबू सारंग के निर्देशन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों, विधिक संरक्षण तथा उपलब्ध वैधानिक उपाए बताए गए। प्राधिकरण सचिव अतुल चौधरी के मार्गदर्शन के तहत इस तरह के जनहितकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं। जिसका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों तक विधिक सहायता एवं न्याय की पहुंच को सुनिश्चित करना है। शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को अधिनियम की प्रमुख धाराओं, भरण-पोषण के अधिकारों, न्यायाधिकरण की प्रक्रिया तथा निःशुल्क विधिक सहायता की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...