नई दिल्ली, जून 20 -- प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को कथित तौर पर कानूनी सलाह देने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता को जारी समन वापस ले लिया। सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन ने इस कार्रवाई पर ध्यान देने के लिए मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा था। ईडी ने वरिष्ठ अधिवक्ता प्रताप वेणुगोपाल को पत्र लिखकर सूचित किया कि उन्हें जारी समन 'तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन नायर ने इससे पहले मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई को पत्र लिखकर कानूनी पेशे की स्वतंत्रता और वकील-ग्राहक गोपनीयता के मूलभूत सिद्धांत पर गंभीर प्रभाव डालने वाले घटनाक्रम के बारे में बताया था। एसोसिएशन ने मुख्य न्यायाधीश से मामले में स्वत: संज्ञान लेने का आग्रह किया है। ईडी द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता प्रताप वेणुगोपाल को तलब किए जाने के बाद यह पत्र आया है। वेणुगोपा...