बलिया, दिसम्बर 21 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान सहतवार निवासिनी लक्ष्मी देवी पत्नी राजकुमार ने पिछले 13 वर्षों से उनकी वरासत नहीं होने की शिकायत की। इस पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी को तत्काल वरासत करने तथा प्रकरण में लापरवाही बरतने पर लेखपाल अखिलेंद्र को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। वहीं बेरूआरबारी ब्लॉक के सुहवल में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के मामले में उन्होंने बीडीओ को अवैध कब्जा तत्काल हटाने तथा जमीन को तारों से घेरकर बोर्ड लगाने का निर्देश दिया ताकि आमजन को यह जानकारी रहे कि भूमि सरकारी है। बांसडीह कस्बा के चंदन प्रसाद, बकंवा के रविन्द्र, व सहतवार के सोनू ने प्रार्थना पत्र देकर समस्या समाधान की ...