जौनपुर, अगस्त 3 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। नाम संपूर्ण समाधान दिवस, लेकिन मौके पर समाधान महज चंद मामलों का ही। जिले के सभी तहसीलों में शनिवार को हुए संपूर्ण समाधान दिवस पर आए फरियादियों में ज्यादातर तो आश्वासनों की घुट्टी मिली और वे वापस चले गए। मुख्य आयोजन मछलीशहर तहसील में हुआ। यहां आए 125 मामलों में महज चार को मौके पर समाधान मिला। शेष को समय सीमा के भीतर समाधान का आश्वासन दिया गया। यहां एक वरासत के मामले में लापरवाही मिलने पर डीएम ने तहसीलदार को चेतावनी दी। राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और अन्य के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने दिया। बरईपार निवासी रुचि मिश्रा ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कहा कि मेरे पति की मृत्यु 25 जून 2024 को हो गई, लेकिन राजस्व कर्मी विवादित दिखाकर वरासत नहीं दर्ज कर रहें। ससुराल के लोग ल...