बलरामपुर, मार्च 18 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने वरासत के आवेदन को निरस्त करने पर उतरौला तहसील क्षेत्र के ग्राम ऐलरा की लेखपाल नीलम कुमारी को निलम्बित कर दिया है। तहसीलदार उतरौला सत्यपाल प्रजापति ने बताया कि ग्राम ऐलरा निवासिनी शकुंतला के पति की मृत्यु होने पर शकुंतला ने आनलाइन वरासत का आवेदन किया था। इस पर क्षेत्रीय लेखपाल नीलम कुमारी ने फर्जी तथ्य दर्शाकर उसके आवेदन को निरस्त कर दिया था। इसकी शिकायत शकुंतला ने जिलाधिकारी पवन अग्रवाल से की थी। मामले को गम्भीरता से देखते हुए डीएम ने तहसील उतरौला से जांच कराया। जांच के दौरान मृतक की पत्नी व बेटे को वारिस पाया गया। इस पर जिलाधिकारी के कड़े रुख पर बाद में लेखपाल नीलम कुमारी ने शकुन्तला के पति की वरासत भी कर दी। इधर तहसील प्रशासन ने लेखपाल नीलम कुमारी की लापरवाही व अनियम...