सुरसंड, मई 3 -- वरमाला के दौरान दूल्हा को मिर्गी का दौरा पड़ते देख लड़की ने शादी से इनकार कर दिया। वर और वधु पक्ष के काफी जद्दोजहद के बाद अंततः बारात व दूल्हा बिना दुल्हन के ही वापस लौट गये। लेकिन रुपये वापसी तक बारात आई गाड़ियों को बंधक बना लिया गया। मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र के करड़वाना पंचायत के पिपराढ़ी गांव की है। वधू पक्ष ने वर पक्ष पर सच्चाई छिपाने का आरोप लगाते हुए शादी में खर्च 9 लाख रुपए की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि में पिपराढ़ी गांव के वार्ड संख्या 11 में पुपरी थाना क्षेत्र के सूर्यपट्टी गांव से बारात आयी। दोनों परिवार में हर्षोल्लास का माहौल था। विवाह के दिन नियत समय पर बैंड-बाजा के साथ बारात पिपराढ़ी गांव पहुंची। वधु पक्ष ने बाराती का जबरदस्त स्वागत किया। बारातियों को नाश्ता करा...