उन्नाव, दिसम्बर 1 -- यूपी के उन्नाव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कोतवाली क्षेत्र के गांव में शनिवार देर रात वरमाला के बाद दुल्हन गांव के ही युवक के साथ भाग निकली। काफी खोजबीन के बाद भी जब दुल्हन नहीं मिली तो दूल्हा और बारात बिना दुल्हन के ही वापस चली गई। वहीं, बेटी के पिता ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मजदूर पिता ने अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करने के लिए डेढ़ महीने पहले ही तीन बिस्वा भूमि 8 लाख रुपये में बेच दी थी। पुरवा कोतवाली के एक गांव में शनिवार को युवती की शादी थी। बारात क्षेत्र के ही गांव भादिन से बड़े ही धूमधाम से गाजे-बाजे और डीजे के साथ आई थी। जनातियों ने बड़े ही धूमधाम से बारातियों का स्वागत किया। धूमधाम के बीच जयमाल पड़ा। वरमाला की रस्म खत्म होने के बाद दुल्हन अपने कमरे में चली गई,...