संवाददाता, मई 9 -- यूपी के हरदोई के मलौथा गांव में वरमाला के दौरान गुरुवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब जेवरों को लेकर जनाती-बाराती भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चल गए। इसमें दूल्हे के भाई समेत छह लोग घायल हो गए। बारात को बिना दुल्हन के लौटना पड़ा। वहीं, लड़की के पिता का कहना है कि ज्यादातर बाराती नशे में आए थे, जिस वजह से विवाद बढ़ा। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के मलौथा गांव के रहने वाले खुशीराम की बेटी निर्मला की शादी फर्रुखाबाद के थाना मऊदरवाजा के गांव टिमरूवा के रहने वाले रामरतन के बेटे पवन से तय थी। गुरुवार रात करीब 10 बजे बारात मलौथा गांव पहुंची। द्वारचार की रस्में पूरी हुईं। इसके बाद दूल्हा और दुल्हन वरमाला स्टेज पर पहुंचे। तभी दुल्हन के लिए आने वाले जेवरों को लेकर जनातियों और बारातियों में कहासुनी होने लगी। द...