संतकबीरनगर, अप्रैल 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में जनपद की नहरें उपेक्षा के कारण किसानों के लिए वरदान के बजाय सीजन में अभिशाप बन जाती हैं। समय से नहरों में पानी छोड़ा नहीं जाता है। जिस समय किसानों को सबसे अधिक पानी की जरूरत होती है उस समय नहर सूखी पड़ी रहती है। वहीं जब संचालन होता है तो जर्जर नहरें कई जगह कट जाती हैं। जिससे किसानों फसल बर्बाद हो जाती है। वहीं टेल तक पानी भी नहीं पहुंच पाता है। सरकार ने सिंचाई के लिए गांवों में नहरों का जाल तो बिछा दिया गया पर इनमें जरूरत के समय पानी नहीं रहता है। क्षेत्र में सरयू नहर की शाखा, उपशाखा, माइनर नहरों का जाल बिछा दिया गया है, जो किसानों के बेमतलब साबित हो रही है। किसानों का आरोप है कि इस भीषण गर्मी में नहर में पानी की जरूरत है। इसे बाद भी नहरें सूखी होने से काफी कठिनाई झे...