सिमडेगा, जुलाई 21 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। शहर के वरदान अस्पताल परिसर में सोमवार को अग्निशमन विभाग द्वारा अगजनी से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व अग्निशमन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने किया। जिन्होंने आग लगने की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, प्राथमिक बचाव, उपायों तथा अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग की विधि को विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में घबराने के बजाय संयम और सतर्कता से काम लेना ज़रूरी होता है। इस अवसर पर अस्पताल परिसर में मौजूद अग्निशमन उपकरणों की भी जांच की गई और बताया गया कि समय-समय पर उपकरणों की जांच और ट्रेनिंग आवश्यक है।ताकि आपदा के समय जानमाल की हानि रोकी जा सके। अस्पताल प्रशासन ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियान न केवल स्टाफ को सजग बनाते हैं। बल्कि अस्पत...