बिजनौर, मई 20 -- किसान भूमि को सुधारने और फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए जिप्सम (जैविक खाद) का इस्तेमाल कर रहा है। कृषि विभाग किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर जिप्सम दे रहा है। भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने में जिप्सम लाभकारी है। जिले के किसानों की मुख्य फसल गन्ना, गेहूं और धान है। किसान अपनी फसलों का अच्छा उत्पादन ले रहे हैं। किसान कृषि विभाग से भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए जिप्सम ले रहे हैं। वर्तमान में विभाग के पास किसानों को देने के लिए 521 मीट्रिक टन जिप्सम है । जिप्सम को साल में एक बार 200 से 300 किलो प्रति एकड़ मिट्टी में डालना चाहिए । इसे डालकर पानी से खेत भर देना चाहिए। बाद में फसल बोने पर किसान को अच्छा उत्पादन मिलता है। इसके अलावा इस मामले में कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिप्सम हर ब्लाक में उपलब्ध है। किसान पीओएस मशीन पर...