पिथौरागढ़, फरवरी 16 -- पिथौरागढ़। चंडाक मार्ग में वरदानी पार्क में लगा सौ फीट ऊंचा तिरंगा फिर से क्षतिग्रस्त हो गया है। रविवार को स्थानीय राजेंद्र ने बताया कि इन दिनों क्षतिग्रस्त तिरंगा आसमान में लहरा है। कहा कि इससे पूर्व भी कई बार तिरंगा क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि तेज हवा के कारण तिरंगा बार-बार क्षतिग्रस्त हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से अच्छी गुणवत्ता के कपड़े का इस्तेमाल कर तिरंगे को ठीक करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...