लखनऊ, नवम्बर 26 -- निगोहां। राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत मोहनलालगंज कस्बे में जननायक सुजीत पांडे मेमोरियल ट्रस्ट व लक्ष्य यूथ फाउंडेशन के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों के लिए दो दिवसीय परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहले दिन 150 लाभार्थियों का पंजीकरण कर सहायक उपकरणों के लिए परीक्षण किया गया। लक्ष्य फाउंडेशन के प्रबंधक अवधेश साहू ने बताया कि पंजीकृत लाभार्थियों को जल्द ही उपकरण वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर अजय पांडे, श्याम मोहन शुक्ला, श्रीकांत सिंह, लिपू दलाई, शिवम साहू, विपिन यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...