गाजीपुर, जून 7 -- गाजीपुर, संवाददाता। शहर के विकास भवन के समीप आडिटोरियम सभागार में भारत सरकार की राष्ट्रीय व्योश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क दैनिक जीवन सहायता उपकरण वितरण समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि , उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डीएम अविनाश कुमार ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह व अंगवत्रम देकर स्वागत किया। योजना के तहत एलिम्को, कानपुर के पुर्नवास विशेषज्ञों द्वारा पांच सौ लाभार्थियों को सहायक उपकरण दिया गया। जबकि सभी ब्लाकों से कुल 1868 वरिष्ठजनों को चिन्हित किया गया है। सहायक उपकरण पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। राज्य मंत्री बीएल शर्मा ने ...