सहरसा, मई 13 -- सलखुआ। प्रखंड के हरेवा गांव निवासी 101 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक वयोवृद्ध ओवैस अहमद का सोमवार सुबह निधन हो गया। जिससे शिक्षा जगत व हरेवा गांव में शोक की लहर है। वो अपने पीछे दो पुत्र व तीन पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उनके निधन पर सासंद दिनेश चंद्र यादव, पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, विधायक युसूफ सलाउद्दीन, ओमप्रकाश नारायण, उदय कुमार सिंह, सुरेंद्र यादव, रतिलाल यादव, उमेश पोद्दार, विनोद यादव, पीयुष गोयल, नकीब आलम, मुरारी कुमार, एहसान आलम, तकी अहमद, अब्दुल वदुद, वजीह अहमद ने संवेदना व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...