बिहारशरीफ, जुलाई 25 -- बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। वीरायतन के महाप्रबंधक सह पार्षद अंजनी कुमार ने अपनी माता स्व. उर्मिला देवी की चौथी पुण्यतिथि पर सकुनत मोहल्ले में वयोवृद्ध सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर 70 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 100 जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी सेट और पुरुषों को धोती-गमछा देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि वे हर साल अपनी मां की याद में समाज के लिए कुछ करने का प्रयास करते हैं। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव अजय कुमार गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। अशोक कुमार ने युवाओं से समाज को अच्छी दिशा देने की अपील की। मौके पर नागेश्वर प्रसाद गुप्ता, आशीष कुमार, सुधा कुमारी, सुनीता सिन्हा, शालिनी कुमारी, मदन कुमार, संतोष कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...