लखीसराय, जुलाई 27 -- बड़हिया। प्रखंड क्षेत्र स्थित जैतपुर निवासी व पीडब्ल्यूडी विभाग के सेवानिवृत्त निबंधक सह बड़हिया पेंशनर शाखा के 88 वर्षीय सदस्य विभूति प्रसाद सिंह का आकस्मिक निधन शुक्रवार की देर शाम स्वयं के पैतृक आवास पर हो गया। उनके निधन पर काफी संख्या में लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर दिवंगत के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिसमें शिवबालक सिंह, श्री सिंह, केदार सिंह, श्यामनंदन सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह आदि शामिल थे। वहीं पेंशनर शाखा कार्यालय बड़हिया में अध्यक्ष रामविलाश सिंह की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उनकी आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर सचिव डॉ रामानंद सिंह, राजकिशोर सिंह, रामजी मोदी आदि उपस्थित थे। दिवंगत का अंतिम संस्कार स्थानीय गंगा घाट पर ...