लातेहार, अगस्त 21 -- चंदवा प्रतिनिधि। आयुष समिति चंदवा के बैनर तले बुधवार को चंदवा पूर्वी पंचायत के धोबीटोला में वयोमित्र योजना के तहत वयोवृद्ध जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयुष मेला में डॉ. अमृत राज मिश्रा, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ. अकबर, डॉ. शशिकांत द्विवेदी की टीम ने करीब 183 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया। जांचोपरांत चिकित्सकीय परामर्श एवं मुफ्त दवा का भी वितरण किया गया। डॉ अमित राज मिश्रा ने बताया कि आयुष मंत्रालय के पहल पर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में आयुष मेला का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन का उद्देश्य लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर करते हुए निरोगी बनाना है। कैंप में जोड़ों एवं मांसपेशियों से संबंधित बीमारी का आयुष पद्धति (आयुर्वेद ,होम्योपैथी एवं योग) से आयुष चिकित्सकों द्वारा बीमारी की पहचान एवं दवा वितरण...