धनबाद, फरवरी 26 -- धनबाद, अमित रंजन धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले वयस्क मरीजों को बच्चों के लिए बने पैरासिटामोल ओरल सस्पेंशन (सिरप) दिया जा रहा है। मरीजों और उनके परिजनों द्वारा इस पर आपत्ति जताने के बावजूद उन्हें 15 एमएल का सिरप देकर 5-5 एमएल करके सेवन करने की सलाह दी जा रही है जबकि बोतल पर साफ तौर पर लिखा गया है कि यह केवल बच्चों के उपयोग के लिए है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार पिछले 20 दिनों से वयस्कों के लिए पैरासिटामोल की गोली उपलब्ध नहीं है। वहीं, बच्चों के लिए पैरासिटामोल सिरप काफी अधिक मात्रा में आपूर्ति कर दी गई है। इस अतिरिक्त का वितरण वयस्क मरीजों के बीच किया जा रहा है। इस मामले में डॉक्टर का कहना है कि इससे बड़े मरीज के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। दवा की खुराक बढ़कर निर्धारित की जाती है ताक...