प्रयागराज, अगस्त 16 -- प्रयागराज। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर "वयं रक्षामः" फाउंडेशन ने बाल सुधार गृह, महिला कल्याण विभाग में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान बच्चों के बीच मिष्ठान, खिलौने और तिरंगा झंडा वितरित किया गया। साथ ही पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश भी दिया गया। फाउंडेशन के पदाधिकारियों में आर.पी. शुक्ला, अनुपम राय चौधरी, मनीष शुक्ला, संजय मिश्रा, ऋषभ तिवारी, नीलम त्रिपाठी, अरुश्री श्रीवास्तव, रुचिका पाण्डेय, सचिन गुप्ता, आयुष सोनकर, सोनू, विशाल कुमार, धीरज माल्होत्रा, सुमित पाण्डेय, वरुण श्रीवास्तव और ओम प्रकाश सहित उनके परिजनों ने बच्चों संग समय बिताया और उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी। फाउंडेशन के सचिव मनीष शुक्ला ने कहा कि पूरे दल को इस अवसर पर बच्चों के साथ खुशियां साझा कर बेहद प्रसन्नता हुई। बच्चों की मुस्कान...