रुद्रपुर, मई 13 -- सितारगंज, संवाददाता। वमनपुरी की महिलाओं ने गांव की महिला को कच्ची शराब के साथ पुलिस को सौंप दिया। सोमवार की देर रात्रि महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा। आरोप लगाया कि गांव में कच्ची शराब बेचकर गांव का माहौल खराब कर दिया है। सिडकुल चौकी में तैनात एएसआई सुरेंद्र सिंह दानू ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। सोमवार की रात्रि करीब 10 बजे वमनपुरी ग्राम की महिलाओं ने गांव की महिला स्वर्ण कौर पत्नी मंजीत सिह को एक प्लास्टिक के कट्टे समेत पुलिस के सुपुर्द किया। कट्टे में 39 पाउच कच्ची शराब थी। महिलाओं ने आरोप लगाया कि महिला अपने घर में कच्ची शराब भी बेचती है। जिससे हमारे गांव का माहौल खराब हो रहा है। महिलाओं का कहना था कि उन्होंने कच्ची शराब बेचते हुये रंगे हाथ पकड़ा है। स्वर्ण कौर ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार की शा...