लातेहार, सितम्बर 1 -- बेतला, प्रतिनिधि। बेतला के एनआईसी में रविवार को एक दिनी प्रमंडलीय स्नैक अवेयरनेस एंड रेस्क्यू वर्कशॉप का आयोजन किया गया।इसमें शामिल पलामू प्रमंडल के तीनों जिले लातेहार,पलामू और गढ़वा के वनकर्मियों एवं पुलिसकर्मियों को मौजूद ज्योलोजिस्ट बतौर प्रशिक्षक अर्धेंदु दास महापात्रा और सुमन कुमार (जेड.एस.आई) द्वारा सांपों के बारे में सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। वहीं सांपों को रेस्क्यू करने का कई आधुनिक तरकीब बताए गए।प्रशिक्षकों ने कहा कि जागरूकता के अभाव में कई लोग सर्पदंश का शिकार बनते हैं। जबकि उन्हें आसान तरीके से रेस्क्यू कर जंगलों में छोड़े जा सकते हैं। वहीं जेड.एस.आई की टीम ने किसी भी वन्य जीव के मारे जाने कों वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के संगीन अपराध बताया।इस दौरान मौजूद डिप्टी डायरेक्टर पीके जेना ने जरुर...