फिरोजाबाद, नवम्बर 5 -- फिरोजाबाद, आईसीएमआर एवं आईएपीएसएम के सहयोग से मंगलवार को स्वायत्त राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में वन हेल्थ, वन नेशन विषय पर एक जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें एमबीबीएस छात्रों और जूनियर एवं सीनियर रेजिडेंट्स ने भाग लेकर स्वास्थ्य संरक्षण, पर्यावरण संतुलन एवं एकीकृत स्वास्थ्य दृष्टिकोण से संबंधित नारों एवं स्लोगनों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। प्राचार्य डॉ. योगेश कुमार गोयल ने कहा कि वन हेल्थ की अवधारणा भविष्य के स्वास्थ्य सुरक्षा तंत्र की आधारशिला है। जिसमें मानव, पशु और पर्यावरण का स्वास्थ्य एक-दूसरे से अभिन्न रूप से जुड़ा हुआ है। डॉ. मुकेश शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां छात्रों में जनस्वास्थ्य के प्रति उत्तरदायित्व एवं नेतृत्व भावना विकसित करती हैं। रैली का उद्देश्य वन हेल्थ की अवधारणा के तहत मनुष्य,...