पिथौरागढ़, फरवरी 16 -- सीमांत में फायर सीजन शुरू होने पर वन विभाग ने आमजन से वन संपदा को सुरक्षित रखने में सहयोग करने की अपील की है। रविवार को विभाग ने एक ऑडियो संदेश भी जारी किया है। दो मिनट 52 सेकेंड के इस ऑडियो के जरिए विभाग ने लोगों को जंगलों में आग लगने के कारण,उससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी है। डीएफओ आशुतोष सिंह का कहना है कि वन हमारी प्राकृतिक संपदा और अनमोल धरोहर है। इसकी सुरक्षा सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। वन संपदा के साथ ही जंगल की आग से पूरा पारिस्थितिकी तंत्र भी प्रभावित होता है। कहा कि वनों में आग की रोकथाम के लिए स्थानीय लोगों का सहयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने लोगों से जंगल में जलती हुई माचिस, बीडी-सिगरेट न फैंकने, घास के लिए जंगल में आग न लगाने को कहा है। साथ ही आसपास के लोगों को वनाग्नि से होने वाल...