प्रयागराज, मार्च 8 -- शहर के वन स्टॉप सेंटर से बीते गुरुवार को एक किशोरी बाथरूम का रोशनदान फांदकर फरार हो गई थी। हालांकि 24 घंटे बाद भी किशोरी का कोई सुराग नहीं मिल सका है। शाहगंज थाने की पुलिस रेलवे जंक्शन सहित आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं, विभागीय अधिकारियों ने शुक्रवार को वन स्टॉप सेंटर पहुंचकर जानकारी ली। फिलहाल किशोरी के लापता होने से विभाग में खलबली मची है। प्रयागराज जंक्शन पर लगभग एक सप्ताह पहले चाइल्ड लाइन को एक किशोरी लावारिस हाल में मिली थी। काफी पूछताछ के बाद भी किशोरी के अपना नाम-पता नहीं बताने पर उसे काउंसिलिंग के लिए वन स्टॉप सेंटर भेजा गया था। यहां तीन दिन तक रहने के बाद किशोरी गुरुवार को बाथरूम का रोशनदान फांदकर भाग निकली। किशोरी का नाम-पता तक नहीं मालूम होने से पुलिस टीम को खोजबीन करना मुश्किल हो गया है। हा...