प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 7 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। नगर कोतवाली की भुलियापुर पुलिस चौकी के पास वन स्टॉप सेंटर में संरक्षित अपहरण, दुष्कर्म की शिकार दो किशोरियां रविवार रात भाग निकलीं। जानकारी होने पर अधिकारियों ने सेंटर में तैनात दो महिला सिपाहियों को निलंबित कर दिया। सेंटर प्रभारी की तहरीर पर केस दर्ज कर किशोरियों की तलाश कर रही पुलिस ने 22 घंटे बाद उन्हें शहर के रामलीला मैदान से बरामद कर लिया। शहर के भुलियापुर में सई नदी किनारे बने वन स्टॉप सेंटर में लालगंज से अगवा किशोरी तीन दिन और जेठवारा से अगवा किशोरी बरामद करने के बाद पुलिस ने सप्ताह भर से मेडिकल, बयान की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए संरक्षित किया था। रविवार रात करीब नौ बजे गेट पर सेंटर की कर्मचारी की मौजूदगी में दोनों भाग निकलीं। ड्यूटी पर मौजूद एक महिला सिपाही रचना तबीयत खराब होने ...