मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कॉलेजों के शिक्षक और छात्र अब वन स्टॉप सेंटर व महिला हेल्पलाइन सेंटर का पाठ पढ़ेंगे। छात्रों व शिक्षकों के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में इसे शामिल किया गया है। महिला बाल विकास मंत्रालय के निर्देश पर यूजीसी ने इसे सभी कॉलेजों में लागू करने का आदेश दिया है। इन सेवाओं तक महिलाओं, बच्चियों की पहुंच आसान बनाने का माध्यम अब कॉलेज के विद्यार्थी बनेंगे। कॉलेजों के भीतर वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन (181) और चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) के माध्यम से प्रदान की जानेवाली आवश्यक सेवाओं की जागरूकता और पहुंच को लेकर महिला और बाल विकास मंत्रालय ने निर्देश जारी किया है। इसके तहत यूजीसी ने सभी कॉलेजों को गाइडलाइन जारी किया है, जिसमें प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में इसे शामिल करने के साथ ही कॉलेज के स्तर पर की जानेवाली गत...