पूर्णिया, जून 13 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सह वरीय उपसमाहर्ता डेजी रानी ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर (ओसीएस) पूर्णिया एवं जिला हब फॉर में रिक्त पदों पर नियोजन हेतु दावा-आपत्ति के संदर्भ में सभी अभ्यर्थी से अपील किया गया है कि दावा आपत्ति हेतु प्रकाशित सूची अंतिम सूची नहीं है। एनआईसी के वेबसाईट पर अपलोड करने की तिथि से एक सप्ताह के अंतराल में संबंधित अभ्यर्थी जिन्हें सूची में दर्ज अपने वांछित विवरणी से संबंधित कोई भी दावा आपत्ति करना है, वे जिला प्रोग्राम पदाधिकारी पूर्णिया के ईमेल आईडी dpo. icds.purnea-BIH@gov.in पर ईमेल पर निर्धारित अवधि में करना सुनिश्चित करेंगे । दावा आपत्ति हेतु प्रकाशित सूची में अभ्यर्थी द्वारा अपने आवेदन में संलग्न अनुभव प्रमाण-पत्र में दिखाये गये कार्य के आधार पर अनुभव का अंक सूची...