अलीगढ़, सितम्बर 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नितिन श्रीवास्तव ने मंगलवार को थाना क्वार्सी स्थित वन स्टॉप सेंटर का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान फर्स्ट एड बॉक्स तक नहीं मिला। वहीं, बच्चों को साबुन तक उपलब्ध नहीं कराया गया। इसे लेकर उन्होंने सुधार के निर्देश दिए। 14 जलाई को एक नई स्टाफ नर्स नियुक्ति हुई है। उन्होंने बताया कि मेडिकल से संबंधित कोई भी सामान, फर्स्ट एड बॉक्स उपलब्ध नहीं है। इमरजेंसी होने पर पीड़िता, पीड़ित को पंडित दीनदयाल मेडिकल कॉलेज में ले जाया जाता है। चाइल्ड लाइन के तीन बच्चे आए हैं, जिनमें एक बच्चा व दो बहनें हैं। बच्चा रेलवे स्टेशन थाने से लाया गया। बहनों ने बताया कि मेरठ रेलवे स्टेशन से अलीगढ़ आई हैं। सचिव ने बच्चियों से खाने व अन्य सुविधाओं के बारे में पूछा। बच्चियों ने बताया कि आज...