पूर्णिया, जून 15 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया सदर एसडीएम पार्थ गुप्ता ने शनिवार को अम्बेडकर छात्रावास पूर्णिया का स्थलीय निरीक्षण किया। सभी सदस्यों ने खेल मैदान की महत्ता को बताते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया से अनुरोध किया गया कि खेल मैदान के स्थल पर कोई भवन निर्माण अथवा किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किये जाएं। सदस्यों ने अनुरोध किया कि यदि सम्भव हो तो वन स्टॉप सेंटर भवन का निर्माण अन्य किसी स्थल यथा डीआरसीसी के समीप अथवा समाहरणालय परिसर में किया जाए। इस सम्बंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए छात्रों के सुझाव को पूरी गहनता से समझा एवं उन्हें आश्वासन दिया कि छात्रों के हितों को हानि नहीं पहुंचाई जाएगी। साथ ही इस सुझाव को जिला पदाधिकारी के समक्ष रखने का भी आश्वासन दिया। अनुमंडल पदाधिकारी सदर द्वारा मौके प...