पीलीभीत, फरवरी 15 -- महिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर की टीम भटके हुए व्यक्तियों को परिजनों से मिलवाने और अनाथ को सहारा देने का काम कर रही है। इसी श्रृंखला में वन स्टॉप सेंटर की टीम पर रेलवे स्टेशन पर भटकते हुए अमेठी जनपद की महिला समेत दो महिलाएं मिल गई। इन सभी को परिजनों तक पहुंचाया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता के निर्देशन में जिला अस्पताल कैंपस में संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर है। शुक्रवार को अमेठी की एक महिला भटकते हुए रेलवे स्टेशन पर मिली। किसी अपरिचित ने वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासिका तृप्ति मिश्रा को जानकारी दी। इस पर वन स्टॉप सेंटर ने पुलिस के जरिए महिला को केंद्र पर रेस्क्यू कराया। पूछताछ में महिला ने अपना पता अमेठी जनपद बताया। अमेठी थानाध्यक्ष से फोन पर वार्ता कर महिला का नाम बताया कि इस प्रकार...