बक्सर, जुलाई 25 -- युवा के लिए ---- बक्सर। वन स्टॉप सेंटर व हब के विभिन्न पदों के लिए शुक्रवार को साक्षात्कार आयोजित हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन पदों के लिए पूर्व में विज्ञापन निकला गया था। अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था। सभी की काउंसलिंग हुई थी। परंतु बहाली की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी। जिस कारण मुख्यालय स्तर से लगातार इसे पूरा करने का दबाव बन रहा है। इस बात को देखते हुए डीडीसी आकाश चौधरी की देखरेख में प्रक्रिया पूरी की गई। इस बात की भी सूचना प्राप्त हुई है कि देर शाम तक कुछ पदों पर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती गई है। वहीं दूसरी ओर सुबह से ही अभ्यर्थी डीडीसी कार्यालय के समक्ष साक्षात्कार देने के लिए पहुंचे हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...