गाज़ियाबाद, फरवरी 22 -- गाजियाबाद। एमएमजी अस्पताल में चल रहे वन स्टॉप सेंटर के पास टीबी विभाग को हॉल मिल गया है। निरीक्षण के दौरान टीबी विभाग के अधिकारियों की नजर इस पर पड़ी। अब इसमें भरे पड़े कबाड़ को बेचकर डीआरटी सेंटर को शिफ्ट करने की तैयारी शुरू हो गई है। एमएमजी अस्पताल में चल रहे टीबी अस्पताल से स्पुटम, सीबीनेट जांच, एक्स-रे की मशीनों को वन स्टॉप सेंटर में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए होम्योपैथी विभाग ने जिला क्षय रोग विभाग को वन स्टॉप सेंटर की चाबी सौंप दी है। होम्योपैथी विभाग के भवनों का जीर्णोद्धार होने के बाद वह इमारत में लौट गए हैं। क्षय रोग विभाग जांच मशीनों को शिफ्ट करने से पहले वन स्टॉप सेंटर की बिल्डिंग की सफाई और रंगाई-पुताई की तैयारी में जुटा है कि डीआरटी सेंटर के लिए बड़ा हॉल इसके बराबर में मिल गया है। अधिकारियों ...