मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले के सभी पंचायतों में वन स्टॉप केंद्र के रूप में पीएम किसान समृद्धि केंद्रों को विकसित किया जाएगा। प्राथमिक कृषि साख एवं सहयोग समितियों (पैक्स) के माध्यम से संचालित होने वाले कुछ नये केंद्र भी खोलने की तैयारी कृषि विभाग और सहकारिता विभाग कर रहे हैं। कुछ पंचायतों में पहले से स्थापित केंद्रों के अलावा शेष पंचायतों में इस वित्तीय वर्ष के अंत तक इन केंद्रों को स्थापित कर दिया जाएगा। जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर के तौर विकसित किए जा रहे इन केंद्रों पर किसानों को हर सुविधा एक ही छत के नीचे मिलेगी। खेती-बाड़ी की जानकारी तो दी ही जाएगी, साथ ही खाद व बीज वितरण केंद्र और मिट्टी जांच केंद्र के तौर पर भी ये काम करेंगे। इसके अलावा कस्टम हायरिंग सेंटर का संचालन...