रामपुर, सितम्बर 21 -- कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने डीएम, एसपी व एडीएम संग शनिवार को वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने उपस्थित महिलाओं से बात की। केंद्र की कार्यशैली एवं वातावरण अनुकूल पाए जाने और साफ-सफाई बेहतर पाए जाने पर राज्यमंत्री ने प्रशंसा जाहिर की। मंत्री ने कहा कि जनपद में पीड़ित महिलाओं के उत्थान के लिए, महिला उत्पीड़न के मामलों पर प्रभावी रोकथाम और त्वरित कार्रवाई के लिए सरकार वन स्टॉप सेंटर का संचालन किया गया है। उन्होंने कहा कि वन स्टॉप सेंटर गरीब, परेशान और पीड़ित महिलाओं को अपनी बात कहने तथा महिलाओं को न्याय दिलाने एवं उन्हें समाज से जोड़ने में अहम भूमिका निभाने का कार्य कर रहा है। केंद्र प्रबंधक चांद बी ने महिला कल्याण विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। निरीक्षण क...