हमीरपुर, अक्टूबर 31 -- हमीरपुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर और प्रोबेशन विभाग में कार्यरत महिला काउंसलर के बीच शुक्रवार को विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई। इससे बिल्डिंग में स्थित अन्य विभागों के कर्मचारी भी बाहर निकल आए। वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर ने जिला प्रोबेशन अधिकारी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। जिसे जिला प्रोबेशन अधिकारी ने निराधार बताया है। उधर, महिला काउंसलर ने मैनेजर पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। इस प्रकरण को लेकर जिला प्रोबेशन अधिकारी ने सभी पक्षों से स्पष्टीकरण तलब किया है। बता दें कि करीब तीन माह पूर्व वन स्टॉप सेंटर में एक किशोरी ने वॉश रूम में दुपट्टे से खुद का गला कस लिया था। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस प्रकरण की जांच भी चल रही है। जिसमें जिला प...