सिमडेगा, जून 12 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। छोटानागपुर कल्याण निकेतन के द्वारा बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर पर अधारित कार्यशाला में वन स्टॉप सेंटर में मिलने वाली सुविधा और जेंडर अधारित हिंसा पर मीडिया और जनप्रतिनिधियों की भुमिका की जानकारी दी गई। कार्यशाला में उपस्थित लोगों को वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से मिलने वाली चिकित्सा सहायता, पुलिस सहयोग, परामर्श, कानूनी सहायता और अस्थायी आश्रय के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ मीडिया की भूमिका पर चर्चा की गई। कार्यशाला के माध्यम से वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली और सेवाओं से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में खुले संवाद सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित प्रतिनिधियों ने जमीनी चुनौतियों और संभावनाओं पर अपने विचार साझा किए। कार...